Disease We Cure

 

Sr.

No

Hindi

English

Panchakarma

Shatkarma

Naturopathy

1.

शुष्ककास

Dry Cough

गण्डूप, कवल, धूमनस्य मृदु विरेचन

जलनेति, कुंजल क्रिया, वाष्पस्वेद, योगनिद्रा, त्राटक

पेट का गरम ठण्डा सेक, लपेट, गरम पाद स्नान, वाष्प-स्नान, सूर्य स्नान, गीली चादर लपेट, अजवायन की भाप सूंघना।

2.

राजयक्ष्मा

Tuberculosis

Integrative Therapy with Allopathy

3.

फुफ्फुसजंय यक्ष्मा

Pulmonary Tuberculosis

अभ्यङ्ग, स्वेदन, पत्रपिण्ड, धमूनस्य, ठर:वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, वाष्पस्वेदन, त्राटक, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

4.

ह्रदयाभिघात तथा ह्रदय-धमनी अवरोध

Cardiac stroke and blockage of coronary artery

अभ्यङ्ग, परिषेक, विरेचन, हृदय वस्ति, शिरोधारा

जलनेति, सूत्रनेति, त्राटक, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

पेट पर मिट्टी की पट्टी, छाती की लपेट, गरम पाद स्नान, एनिमा, कटिस्नान, तीव्र हृदय धड़कन में ठण्डी पट्टी मात्र 2 मिनट

5.

अतिवसारकत्तता

Dyslipidemia/High cholesterol

परिषेक स्वेद, रूक्ष बालुका स्वेदन, शिरोधारा, विरेचन, दशमूल व गोमूत्र वस्ति

जलनेति सूत्रनेति, शंखप्रक्षालन, त्राटक, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

पेट का गरम-ठण्डा सेक, लपेट, मिट्टी पट्टी, एनिमा, कुंजल, कटि स्नान, रीढ़ व पेट की कम्पन तथा पेट की थपकी मालिश।

6.

जीर्ण अतिसार / प्रवाहिका

Chronic Diarrhea / Dysentery

शिरोधारा/तक्रधारा, अनुलोमन, अनुवासन वस्ति, पिच्छा वस्ति, तक्र वस्ति

कुँजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट का गर्म ठंडा सेक, नीम के ठंडे पानी का या छाछ का एनिमा, पेट पर मिट्टी की पट्टी, सौम्य या ठंडा कटिस्नान, पेट की सूती ऊनी लपेट, नाभि सेट करना, पेट पर ठंडी पट्टी

7.

आनाह, आध्मान एवं आटोप

Flatulence

नाभि, पक्वाशय पर अभ्यङ्ग तापस्वेद, विरेचन, एरण्डमूलक्वाथसिद्ध निरूह वस्ति, तिलतैल अनुवासन वस्ति

शंखप्रक्षालन, कुँजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट का गरम-ठण्डा सेक, लपेट, मिट्टी पट्टी, एनिमा, कुंजल, कटि स्नान, रीढ़ व पेट की कम्पन तथा पेट की धपकी मालिश संचित विष निकालने के लिये धूप स्नान, वाप्प स्नान, गीली चादर लपेट, घर्षण स्नान, थर्मोलियम उपचार लें। प्रतिदिन 2 से 3.5 लीटर पानी पीयें

8.

अम्लपित्त

Hyperacidity

परिषेक स्वेद, शिरोधारा, वमन, विरेचन, क्षीर वस्ति

शंखप्रक्षालन, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, घाटक, एक्यूप्रेशर

पेट का गरम ठंडा सेक लपेट, मिट्टी की पट्टी, ठंडा कटिस्नान, गरम पाद स्नान, वाप्प स्नान, गोली चादर लपेट

9.

मुखपाक

Stomatitis

गण्डूष, कवल, मृदु विरेचन, मात्रा वस्ति

नेति क्रिया, शंखप्रक्षालन, कुजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट का गरम ठण्डा सेक, एनिमा, पेट पर मिट्टी पट्टी, गरम ठण्डा कटिस्नान, पेट की लपेट, सौम्य कटि स्नान। वाष्प स्नान, गीली चादर लपेट, सोना बाथ, सर्कुलर बाथ, गरम पाद स्नान, सूर्य स्नान रोगी एवं रोग के लक्षण के अनुसार दिया जा सकता है।

10.

ग्रहणी रोग

Colitis

अभ्यङ्ग, स्वेदन, विरेचन, शिरोधारा/तक्रधारा, पिच्छा वस्ति, तक्र वस्ति

शंखप्रक्षालन, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर प्राकृतिक उपचार

Integrative Therapy with Allopathy

11.

जीर्ण विबन्ध

Chronic Constipation

परिषेक स्वेदन, नाभि वस्ति, शिरोधारा, निरूह वस्ति, अनुवासन वस्ति

शंखप्रक्षालन, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

नेत्र प्रक्षालन रोगी की स्थिति के अनुसार, प्रतिदिन 2.5 से 3.5 लीटर जल पीना आवश्यक हैं। पेट पर मिट्टी को पट्टी गरम ठंडा सेक (3 मिनट गरम 2 मिनट ठंडा - 3 या 4 बार) गरम ठंडा कटिस्नान, पेट की सूती ऊनी लपेट, एनिमा, शंखप्रक्षालन, ठंडा कटिस्नान

12.

आंत्रजन्य यक्ष्मा

Intestinal Tuberculosis

परिषेक, नाभि वस्ति, शिरोपिचु, शिरोधारा, मात्रा वस्ति

जलनेति सूत्रनेति बाप्पस्वेदन, त्राटक, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

पेट का गरम ठण्डा सेक, एनिमा, पेट पर मिट्टी पट्टी, गरम ठण्डा कटिस्नान, पेट की लपेट, सौम्य कटि स्नान । वाष्प स्नान, गीली चादर लपेट, सोना बाथ, सर्कुलर बाथ, गरम पाद स्नान, सूर्य स्नान रोगी एवं रोग लक्षण के अनुसार दिया जा सकता है

13.

कोरोना

Covid-19

अभ्यद्र, स्वेदन, उरः वस्ति, स्नेहिक नस्य, धूमपान, वस्ति, रक्तमोक्षण

जलनेति सूत्रनेति कुंजलक्रिया, वाप्पस्वेदन, एक्यूप्रेशर, योगनिद्रा त्राटक

एनिमा (नीम पानी का). कंपकंपी में गरम पाद स्नान, गरमी से बेचैनी होने पर गीली चादर लपेट, पसीना आने पर नीम के पानी से स्पंज बाथ दें। सिर तथा पेट पर मिट्टी की पट्टी अथवा गीला तौलिया रखें। ठण्डा कटि स्नान, नीम के ठण्डे पानी का एनिमा

14.

डेंगू

Dengue Fever

अभ्यङ्ग, स्वेदन, वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, वाष्पस्वेदन, एक्यूप्रेशर, योगनिद्रा त्राटक

एनिमा (नीम पानी का). कंपकंपी में गरम पाद स्नान, गरमी से बेचैनी होने पर गीली चादर लपेट, पसीना आने पर नीम के पानी से स्पंज बाथ दें। सिर तथा पेट पर मिट्टी की पट्टी अथवा गीला तौलिया रखें। ठण्डा कटि स्नान, नीम के ठण्डे पानी का एनिमा

15.

चिकनगुनिया

Chikanguniya

अभ्यङ्ग, स्वेदन, क्षीर वस्ति

जलनेति सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, वाष्पस्वेदन, एक्यूप्रेशर, योगनिद्रा, त्राटक

एनिमा (नीम पानी का), कंपकंपी में गरम पाद स्नान, गरमी से बेचैनी होने पर गीली चादर लपेट, पसीना आने पर नीम के पानी से स्पंज बाथ दें। सिर तथा पेट पर मिट्टी की पट्टी अथवा गीला तौलिया रखें। ठण्डा कटि स्नान, नीम के ठण्डे पानी का एनिमा

16.

स्वाईन फ्लू

Swine flu

अभ्यङ्ग, स्वेदन, क्षीर वस्ति

जलनेति सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, वाष्पस्वेदन, एक्यूप्रेशर, योगनिद्रा, त्राटक

एनिमा (नीम पानी का), कंपकंपी में गरम पाद स्नान, गरमी से बेचैनी होने पर गीली चादर लपेट, पसीना आने पर नीम के पानी से स्पंज बाथ दें। सिर तथा पेट पर मिट्टी की पट्टी अथवा गीला तौलिया रखें। ठण्डा कटि स्नान, नीम के ठण्डे पानी का एनिमा

17.

पांडू रोग

Anemia

स्नेहपान, तीक्ष्ण वमन, तीक्ष्ण विरेचन

शंखप्रक्षालन, कुँजलक्रिया, योगनिद्रा त्राटक, एक्यूप्रेशर

धूप स्नान, मालिश, घर्षण स्नान, पेट पर गरम ठण्डा सेक, मिट्टी को पट्टी, एनिमा गरम पाद स्नान, बाप्प स्नान, गीली चादर लपेट, कटि स्नान, रीढ़ स्नान, छाती व पेट का गरम ठण्डा सेक व लपेट ज्यादा समय तक गरम उपचार नहीं दें

18.

यकृतोदर / कामला

Fatty liver/Jaundice

स्वेदन, तीक्ष्ण वमन, तीक्ष्ण विरेचन

शंखप्रक्षालन, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट (लिवर) का गरम ठंडा सेक, पेट की मिट्टी पट्टी, नीम के पानी का एनिमा, पेट की लपेट, गरम ठंडा कटि स्नान, गीली चादर लपेट, वाप्प स्नान, गरम पाद स्नान, नीम स्पंज घर्षण स्नान ।

19.

यकृत शोध

Hepatitis B/C

शिरोधारा, विरेचन, नस्य

शंखप्रक्षालन, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

गरम ठण्डा सेक पेडू तथा लिवर को देकर मिट्टी को पट्टी दें। पुनः नीम के पानी में एक नींबू निचोड़ कर एनिमा दें पुनः रोगी के स्थिति के अनुसार गरम ठण्डा कटि स्नान, वाष्प स्नान, गरम ठण्डा कम्प्रेस विशेष रूप से लिवर का सोना बाथ, पूर्ण टब इमरसन बाथ, सर्कुलर बाथ, गीली चादर लपेट, सर्वाङ्ग मिट्टी की लेप

20.

जलोदर सहित यकृत विषमयता

Cirrhosis of liver & Ascites

शिरोधारा, विरेचन

जलनेति सूत्रनेति, योगनिद्रा, घाटक, एक्यूप्रेशर

लिवर कैंसर तथा लिवर के अन्य रोगों में कॉफी एनिमा का प्रभाव अतुल्य होता है। बहुत सारी खोजों से ज्ञात हुआ है कि दिन में 2-3 बार कॉफी एनिमा तथा कॉफी पोना लिवर के उपरोक्त सभी रोगों, खास करके एनिमा से बहुत लाभ होता है। एनिमा के लिए 50 ग्राम कॉफी बीज को मिक्सी में पीसकर एक लीटर पानी में 3 मिनट अच्छी तरह

21.

आमवात

Rheumatoid Arthritis

लघन, बालुका स्वेदन, दीपन- पाचन, मृदुविरेचन, स्नेह वस्ति, क्षार वस्ति, वैतरण वस्ति, जीर्णावस्था में

सूत्रनेति कुंजल क्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर *यदि रोगी शंखप्रक्षालन करने के योग्य हो

गरम ठण्डा सेक, एनिमा, मालिश, लपेट, गीली चादर लपेट, वाप्प स्नान, सूर्य स्नान, धर्मोलियम, गरम रेत स्नान, पूर्ण टब इमरसन स्नान एप्सम साल्ट डालकर, स्थानीय वाष्प, गरम ठण्डा कटिस्नान, रीढ़ स्नान, पहली मालिश पूर्ण टब मरसनबाथ, अण्डर वॉटर हाइड्रो मसाज अर्थात् पानी के अन्दर तेल से नहीं जलीय मालिश करें

22.

एककुष्ठ / किटिभ

Psoriasis

Integrative Therapy with Allopathy

जलनेति सूत्र कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक

मिट्टी की पट्टी, एनिमा गरम ठण्डा सेक व लपेट, नीम पानी अथवा इप्सम साल्ट (75 ग्राम) से पूर्ण टब इमरसन बाथ, गीली चादर लपेट, सर्वाङ्ग मिट्टी स्नान, कटि स्नान, स्थानीय वाष्प, धूप स्नान, वायु स्नान 65 मिनट से ज्यादा सूर्य स्नान नहीं लें। उपर्युक्त उपचार से त्वचा, जोड़ तथा मांसपेशियाँ, शान्त, शिथिल

23.

शिवत्र

Vitiligo

अभ्यम स्वंदन, शिरोपिचु, शिरोधारा, वमन विरेचन, नस्य

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक

Integrative Therapy with Allopathy

24.

युवान पीड़िका / मुहांसे

Acne

वमन, विरेचन, मुखलेप, रक्तमोक्षण, वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक

चेहरे पर मिट्टी की पट्टी, एनिमा, गरम ठण्डा सेक व लपेट, नीम पानी अथवा इप्सम साल्ट (75 ग्राम) से पूर्ण टब इमरसन बाथ, गीली चादर लपेट, सर्वांन मिट्टी स्नान, कटिस्नान, स्थानीय वाष्प, धूप स्नान, वायु स्नान 65 मिनट से ज्यादा सूर्य स्नान नहीं लें। उपर्युक्त उपचार से त्वचा, जोड़ तथा मांसपेशियाँ, शान्त, शिथ

25.

शीतपित, उदर्द तथा कोठ

Urticaria

नारियल तेलकपूर अभ्यङ्ग सर्वाङ्गवेदन शिरोधारा, मृदु वमन, मृदु विरेचन, रक्तमोक्षण

जलनेति, सूत्रनेति, कंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, निद्रा, त्राटक

मिट्टी की पट्टी पेट तथा सिर का 3 मिनट गरम, 2 मिनट ठण्डा कम से तीन बार पेट का सेक देकर मालिश करें, तत्पश्चात नीम के पत्ते उबले सौम्य पानी का एनिमा दें।

26.

दद्रु

Fungal infection.

परिषेक, तकधारा, विरेचन, रक्तमोक्षण

जलनेति सूत्रनेति कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक

Integrative Therapy with Allopathy

27.

अनुवांशिक रक्त विकार

Thalassemia

अभ्यङ्ग, परिषेक स्वेदन, वमन, विरेचन, नस्य

जलनेति, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

धूप स्नान, मालिश, घर्षण स्नान, पेट पर गरम ठण्डा सेक, मिट्टी की पट्टी, एनिमा गरम पाद स्नान, वाष्प स्नान, गीली चादर लपेट, कटि स्नान, रीढ़ स्नान, छाती व पेट का गरम ठण्डा सेक व लपेट ज्यादा समय तक गरम उपचार नहीं दें

28.

रक्तपित

Bleeding disorder

अभ्यङ्ग, परिषेक स्वेदन, वमन, विरेचन, नस्य

जलनेति, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

29.

रक्तगत वात (उच्चरक्तचाप)

Hypertension

परिषेक स्वेद, शिरोपिचु. शिरोधारा, तक्रधारा, विरेचन

जलनेति, सूत्रनेति त्राटक. योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

एनिमा, पेट का गरम ठंडा सेक व मिट्टी-पट्टी, गरम पाद स्नान, गरम ठण्डा पाद स्नान, करि स्नान, गीली चादर लपेट, गर्दन व रोड़ पर बर्फ की मालिश, रीढ स्नान, सिर रोद पेट पर मिट्टी पट्टी/ लेप तैरना, समुद्र स्नान, ताजी हवा में घूमना, सिर पर तौलिया रखकर धूप स्नान लाभकारी है

30.

दुष्ट व्रण / पुराने घाव

Wound

यणप्रक्षालन, व्रणधूपन, व्रणवस्ति

जलनेति, सूजनेति कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

31.

सिराग्रंथि

Varicose veins

उद्वर्तन, परिषेक स्वेदन, रक्तमोक्षण, विरेचन, शिरोधारा, उपनाह

जलनेति सूत्रनेति कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, घाटक

पेट की मिट्टी पट्टी, पेट का गरम ठंडा सेक एवं लपेट, नीम पानी का एनिमा, कटिस्नान । स्थानीय उपचार हेतु नीम के पानी में भिगोई मिट्टी का लेप / पुस्टिस, नोम या गूलर के पत्ते उबाल कर उसके पानी से स्नान, चाप्प स्नान, गीली चादर लपेट, नीम के पतों के पेस्ट को गाय के घी में पकाकर पीसकर मलहम बनाये

32.

ग्रंथिया गांठ

Cyst

अभ्यङ्ग, उपनाह, स्वेदन

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजतक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक

रोग एवं रोगों के स्थिति के अनुसार पेट पर गर्म ठंडा सेक, मिट्टी की पट्टी (पेट व प्रभावित अंगों पर), एनिमा, कॉफी एनिमा, कटिस्नान, गीली चादर लपट, भाप स्नान, धूप स्नान, खुले वातावरण में शांति पूर्वक प्रसन्नचित रहना

33.

अर्बुद

Cancer

व्याधि अनुसार नाडी सोधन, शिरोधरा / तक्र धारा, मृदुवमन, मृदुविरेचन नश्य,

जलनेति, सूत्रनेति त्राटक, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

रोग एवं रोगों के स्थिति के अनुसार पेट पर गर्म ठंडा सेक, मिट्टी की पट्टी (पेट व प्रभावित अंगों पर), एनिमा, कॉफी एनिमा, कटिस्नान, गीली चादर लपट, भाप स्नान, धूप स्नान, खुले वातावरण में शांतिपूर्वक प्रसन्नचित रहना

34.

अवटुग्रंथि विकार

Thyroid gland disorder

उद्वर्त्तन, शिरोधारा, चमन, विरेचन, वस्ति, गण्डूष, नस्य

जलनेति सूत्रनेति, कंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, वाष्पस्वेद, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, कटिस्नान, गले का गरम ठण्डा सेक, मिट्टी का लेप, वाप्प स्नान, गरम पाद व हाथ स्नान, सोना बाथ, गीली चादर लपेट

35.

मांसगत वात

Muscular Dystrophy

प्रारम्भिक अवस्था में उद्वर्तन, पाष्टिकशाली पिण्ड स्वेदन उपनाह स्वंदन, निरूह वस्ति, अनुवासन वस्

जलनेति, सूत्र नेति, वाष्पस्वेद, योगनिदाटक, एक्यूप्रेशर

रीढ़ स्नान, गर्म ठंडा रीढ़ सेक, मालिश (सरसों तेल लींग, काली मिर्च में पका हुआ), गर्म पादस्नान, वाप्प स्नान, गौली चादर लपेट, धूप स्नान, रेत स्नान रोगी की स्थिति के अनुसार

36.

मांसगत विकार

Fibromyalgia

उद्वर्तन, सर्वांग वाष्पस्वेदन, मृदु विरेचन, शिरोधारा, रक्तमोक्षण, बस्ति

जलनेति सूत्र कुंजलक्रिया, शंख, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

रीढ़ स्नान, गर्म ठंडा रोद सेक, मालिश (सरसों टेल लॉग, काली मिर्च साधित तेल द्वारा), गर्म पादरनान, चाप्प स्नान, गोली चादर लपेट, धूप स्नान, रेव स्नान रोगी को स्थिति के अनुसार

37.

अतिस्थौल्य

Obesity

उद्वर्त्तन, चूर्णपिण्ड स्वेदन, विरेचन, दशमूल-गोमूत्रसिद्ध निरुवति / लेखनवस्ति, शिरापिचु ।

जलनेति, सूत्रनेति कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक

शरीर में संचित कैलोरी को ऑक्सीकरण क्रिया बढ़ाना तथा बाहर से अतिरिक्त कैलारी नहीं देना हो इसका स्थायी उपचार है। पेट पर गरम ठंडे सेक, लपेट, मिट्टी पट्टा, एनिमा, वाष्प स्नान, गढ़ स्नान, साना बाथ, सर्कुलर बाथ, बाकूजी, व्हर्लपूल स्नान, गौली चादर लपेट, सूर्य स्नान लें विभिन्न अंगों की स्थानीय चर्बी

38.

मधुमेह

Diabetes

Integrative Therapy with Allopathy

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

प्राकृतिक चिकित्सा पेट पर मिट्टी की पट्टी, पेट का (लिवर व पेन्क्रियाज का) गरम ठंडा सेक, लपेट, एनिमा गरम ठंडा कटिस्नान, बाप्प स्नान, सूर्य स्नान, गीली चादर लपेट, गरम पाद स्नान दरोज रात को सोने से पूर्वऋ सोना तथा फुल टववाथ आदि गरम उपचार से खून की नलियों के फैलने से मांसपेशियों में खून का संचार बढ़ना

39.

आंत्र वृद्धि

Hernia

अभ्यङ्ग, सर्वांद्र वाष्पस्वेदन, विरेचन

जलनेति, सूत्रनेति, योगनिद्रा त्राटक, एक्यूप्रेशर *रोगी Hiatus Hernia या Umbilical Hernia पीड़ित है तो शंखप्रक्षालन उदरप्रदेश पर वस्त्र बाँधकर कर सकता है।

पेट का गरम ठण्डा सेक, वैज्ञानिक मालिश (सावधानी से), गर्म ठण्डा कटिस्नान, वाप्प स्नान, पेट को लपेट, पेट को मिट्टी की पट्टी, स्थानीय वाष्प, इमरसन बाध, मड बाथ (सर्वाङ्ग मिट्टी लेप), स्थानीय मिट्टी पट्टी

40.

सन्धिगत वात

Osteoarthritis

Integrative Therapy with Allopathy

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

41.

मन्यास्तम्भ/कटिशूल या गृध्रसी

Cervical spondylitis / Sciatica

ग्रीवा वस्ति, कटि वस्ति अभ्यङ्ग, सर्वाङ्ग वाष्पस्वेदन, नाड़ीस्वेदन, एरण्डमूलादि निरूह वस्ति, अनु

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

सूर्य स्नान एक घंटा लें, कमर का गर्म ठण्डा सेक, स्थानीय वाष्प, गर्म कटिस्नान, एनिमा, रोड़ स्नान, भाप स्नान, बर्फ मालिश

42.

वातरक्त

Gout

अभ्यङ्ग परिषेकस्वेदन, मृदु स्निग्धविरेचन, क्षीरवस्ति, निरूह वस्ति, अनुवासन वस्ति, रक्तमोक्षण

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, नाटक, एक्यूप्रेशर

गरम ठण्डा सेक, एनिमा, मालिश, लपेट, गोली चादर लपेट, वाप्प स्नान, सूर्य स्नान, धर्मोलियम, गरम रेत स्नान, पूर्ण टब इमरसन स्नान एप्सम साल्ट डालकर, स्थानीय वाप्प, गरम ठण्डा कटिस्नान, द स्नान, पोटली मालिश पूर्ण टब इमरसनबाथ अण्डर वॉटर हाइड्रो मसाज अर्थात् पानी के अन्दर तैल से नहीं जलीय मालिश करें

43.

आस्थि सुषिरा

Osteoporosis

Integrative Therapy with Allopathy

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

44.

कटिग्रह

Ankylosing Spondylitis

अभ्यङ्ग, पत्रपिण्ड स्वेदन, पृष्ठ वस्ति, मृदु विरेचन, एरण्डमूलादि निरुह वस्ति, अनुवासन वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर *यदि रोगी शंखप्रक्षालन करने के योग्य हो

Integrative Therapy with Allopathy

45.

अस्थिजन्य यक्ष्मा

Bone Tuberculosis / Pott's Spine

अभ्यङ्ग, स्वेदन, पत्रपिण्ड स्वंद, शिरोपिच, शिरोधारा, मात्रा वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति वाष्पस्वेदन, त्राटक, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

पेट का गरम ठण्डा सेक, लपेट, मिट्टी पट्टो, एनिमा, मिट्टी का सर्वाङ्ग लेप, घर्षण स्नान, गीली चादर लपेट, भूप स्नान, सर्वाङ्ग मालिश, शंखप्रक्षालन, दुग्ध या तक कल्प भी उत्तम उपचार है। वजन बढ़ाने के लिए स्नान करते समय शरीर के एक-एक अंग को बाल्टी में रखे पानी में एक तौलिए को डुबोकर भीगे तौलिए से पैर

46.

अस्थि मज्जागत वात

Avascular Necrosis (AVN)

अभ्यङ्ग, सर्वाङ्ग वाप्पस्वेदन, स्नेहधारा, उपनाह स्वेद, विरंचन, निरूह थरित, अनुवासन वस्ति, रक्तमोक्षण

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शेखप्रक्षालन, योगनिद्रा, नाटक, एक्यूप्रेशर *यदि रोगी कुँजलक्रिया, शंखप्रक्षालन करने के योग्य हो

Integrative Therapy with Allopathy

47.

शुक्राणु अल्पता

Oligozoospermia

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, विरेचन, वस्ति

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट व जननेन्द्रिय पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, ठण्डा कटिस्नान, पेट, पेडू पर गरम ठण्डा सेक, लपेट, मेहन स्नान, ठण्डा लिंग स्नान, रोद स्नान, गीली चादर लपेट

48.

शुक्राणुहीनता

Azoospermia

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, विरेचन, वस्ति

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट व जननेन्द्रिय पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, ठण्डा कटिस्नान, पेट, पेड़ पर गरम ठण्डा सेक, लपेट, मेहनस्नान, ठण्डा लिंग स्नान, रीह स्नान, गीली चादर लपेट

49.

वृक्काश्मरी

Renal Calculi

परिषेक, मात्रावस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट एवं किडनी एरिया (वृक्क प्रदेश) पर गर्म ठण्डा सेक एवं लपेट, मिट्टी पट्टी, एनिमा, कट स्नान, गौली चादर लपेट, भाप स्नान, गर्म पाद स्नान, मेहनस्नान, किडनी फ्लशिंग

50.

मूत्रकृच्छ्रता

UTI

परिषेक, मात्रावस्ति, उत्तरवस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट एवं चक्क के स्थान पर गर्म ठण्डा सेक एवं लपेट, पेड़ पर बर्फ की ठण्डों पट्टी, ठण्डा कटि स्नान, मिट्टी पट्टी, एनिमा, कटि स्नान, गीली चादर लपेट, भाप स्नान, गर्म पाद स्नान, मेहनस्नान, किडनी फ्लशिंग

51.

पौरूषग्रंथि

Benign Prostate enlargement (BPH)

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, निरूह वस्ति, अनुवसन वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेडू तथा गुदाद्वार पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, गर्म ठंडा कटि स्नान, गरम कटिस्नान, टी पेक लपेट, गरम पाद स्नान, वाप्प स्नान, गीली चादर लपेट, सूर्य स्नान, गणेश क्रिया (अंगुली गुदा में डालकर आगे की तरफ सामने हुए मालिश)

52.

वृक्क निष्क्रियता / मूत्रक्षय

Chronic Kidney Disease

परिषेक, शिरोधारा, निरूह वस्ति, अनुवासन वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

एनिमा, गर्म ठण्डा कटिस्नान, कमर व पीठ पर मिट्टी पट्टो, सिर्फ गरम सेक (अदरक की पानी से) व लपेट, गौली चादर लपेट, सूर्य स्नान, भाप स्नान

53.

नेफ्रोटिक सिंड्रोम

Nephrotic Syndrome

अभ्यङ्ग/ उद्वर्त्तन, तक्रधारा, परिषेक, क्षीरवस्ति/गोमूत्रवस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

एनिमा गर्म ठण्डा कटिस्नान, कमर व पीठ पर मिट्टी पट्टी, सिर्फ गरम सेक (अदरक के पानी से) व लपेट, गीली चादर लपेट, सूर्य स्नान, भाप स्नान

54.

अर्श

Piles

अभ्यङ्ग, सँकर स्वेद, परिषेक. अवगाहन, मात्रावस्ति, रक्तमोक्षण

जलनेति, सूत्रनेति, कुजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट व गुदा पर मिट्टी की पट्टी, गरम ठंडा सेक, एनिमा, सौम्य गरम कटिस्नान, गरम पाद स्नान, पेट की लपेट, गरम ठंडा कटिस्नान दें। दर्द होने पर क्रमिक गरम ठंडा सेक दें।

55.

भगंदर

Fistula-in-ano

अभ्यङ्ग, परिषेक, अवगाहन, मात्रावस्ति, रक्तमोक्षण

जलनेति, सूत्रनेति, कुंज शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, नाटक, एक्यूप्रेशर

पेट व गुदा पर मिट्टी की पट्टी, गरम ठंडा सेक, एनिमा, सौम्य गरम कटिस्नान, गरम पाद स्नान, पेट की लपेट, गरम ठंडा कटिस्नान दें । दर्द होने पर क्रमिक गरम ठंडा सेक दें

56.

स्त्री बन्ध्यत्व

Female Infertility

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, मृदु वमन, मृदु चन, उत्तरवस्ति, नस्य, योनिपिचु, यौनि धावन, योनिधूपन

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट व जननेन्द्रिय पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, ठण्डा कटिस्नान, पेट, पेडू पर गरम ठण्डा सेक, लपेट, मेहन स्नान, ठण्डा लिंग स्नान, रीढ़ स्नान, गीली चादर लपेट

57.

डिम्बाशयी बहुपुट्टीय रोग / कफज ग्रंथि

PCOD

अभ्यङ्ग/ उद्वर्त्तन, स्वेदन, शिरोधारा, वमन, विरेचन, उत्तरवस्ति

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

रोग एवं रोगी की स्थिति के अनुसार पेट पर गर्म ठंडा सेक, मिट्टी की पट्टी (पेट व प्रभावित अंगों पर), एनिमा, कॉफी एनिमा गर्म-ठण्डा कटिस्नान, गीली चादर लपेट, भाप स्नान, धूप स्नान, खुले वातावरण में शांतिपूर्वक प्रसन्नचित रहना

58.

अंतर्गर्भाशयकला असामान्यता

Endometriosis

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, मृदु वमन, मृदु विरेचन, उत्तरवस्ति, नस्य, योनिपिचु, योनि धावन, योनिधूपन

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

रोग एवं रोगी की स्थिति के अनुसार पैट पर गर्म ठंडा सेक, मिट्टी की पट्टी (पेट व प्रभावित अंगों पर), एनिमा, कॉफी एनिमा गर्म-ठण्डा कटिस्नान, गीली चादर लपेट, भाप स्नान, धूप स्नान, खुले वातावरण में शांति पूर्वक प्रसन्नचित रहना

59.

गर्भाशय नलिका अवरोध

Tubal Blockage

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, मृदु वमन, मृदु विरेचन, उत्तरवस्ति, नस्य, योनिपिचु, योनि धावन, योनिघूपन

जलनेति कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट व जननेन्द्रिय पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, ठण्डा कटिस्नान, पेट, पेडू पर गरम ठण्डा सेक, लपेट, मेहन स्नान, ठण्डा लिंग स्नान, रीढ़ स्नान, गोलो चादर लपेट

60.

गर्भाशयगत ग्रंथि

Uterine fibroid

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, मृदु वमन, मृदु विरेचन, उत्तरवस्ति, नस्य, योनिपिचु, योनि धावन, योनिधूपन

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

रोग एवं रोगी की स्थिति के अनुसार पेट पर गर्म ठंडा सेक, मिट्टी की पट्टी (पेट व प्रभावित अंगों पर एनिमा, कॉफी एनिमा, कटिस्नान, गीली चादर लपेट, भाप स्नान, धूप स्नान, खुले वातावरण में शांतिपूर्वक प्रसन्नचित्त रहना

61.

मासिकधर्म की अल्पता या मासिकधर्म के समय होने वाले शूल की चिकित्सा

Oligomenorrhea/Dysmenorrhea

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोपिचु, मात्रावस्ति, अनुवासन वस्ति, नस्य

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

रोग एवं रोगी की स्थिति के अनुसार पेट पर गर्म ठंडा सेक, मिट्टी की पट्टी (पेट व प्रभावित अंगो पर) एनिमा, कॉफी एनिमा, कटिस्नान, गीली चादर लपेट, भाप स्नान, धूप स्नान, खुले वातावरण में शांति पूर्वक प्रसन्नचित रहना

62.

श्वेत प्रदर

Leucorrhoea

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, योनिपिचु, योनिधावन, वस्ति

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

रोग एवं रोगी की स्थिति के अनुसार पेट पर गर्म ठंडा सेक, मिट्टी की पट्टी (पेट व प्रभावित अंगों पर), एनिमा, कॉफी एनिमा, कटिस्नान, गीली चादर लपेट, भाष स्नान, धूप स्नान, खुले वातावरण में शांतिपूर्वक प्रसन्नचित्त रहना

63.

रक्त प्रदर

Menorrhagia

अभ्यङ्ग परिषेक स्वेदन, वमन, विरेचन, नस्य, वस्ति

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, नाटक, एक्यूप्रेशर

रोग एवं रोगी की स्थिति के अनुसार पेट पर गर्म ठंडा सेक, मिट्टी की पट्टी (पेट व प्रभावित अंगों पर), एनिमा, कॉफी एनिमा, कटिस्नान, गीली चादर लपेट, भाप स्नान, धूप स्नान, खुले वातावरण में शांतिपूर्वक प्रसन्नचित्त रहना

64.

गर्भाशयजन्य यक्ष्मा

Uterine Tuberculosis

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोपिचु, शिरोधारा, योनिपिचु, योनिधूपन, वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, वाष्पस्वेदन, त्राटक, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

पेट व जननेन्द्रिय पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, ठण्डा कटिस्नान, पेट, पेड़ पर गरम ठण्डा सेक, लपेट, मेहन स्नान, ठण्डा लिंग स्नान, रीढ़ स्नान, गीली चादर लपेट

65.

पक्षाघात

Paralysis

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, शिरोपिचु, मृदु विरेचन, वस्ति, नस्य

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, त्राटक, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

पेट पर गरम ठंडा सेक, सिर, रीढ़, पेडू पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, इप्समसाल्ट, नमक, पौसी राई का गर्म पूर्ण टब स्नान एवं जल के अंदर जलीय मालिश, रीढ़ का गरम ठंडा सेक, रीढ़ स्नान इमरसन स्नान, गीली चादर लपेट, जाकुजी, ओजोन बुलबुला स्नान । विचार हमेशा सकारात्मक सोच रखे कि हर पल हर क्षण तथा हर दिन स्वस्थ हो रहे

66.

कम्पवात

Parkinson's Disease

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, शिरोपिचु, मृदु विरेचन, वस्ति, नस्य

जलनेति, सूत्रनेति, कुँजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर, शंखप्रक्षालन

पेट पर गरम ठंडा सेक, सिर, रीढ़, पेडू पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, रीढ़ का गरम ठंडा सेक, रीढ़ स्नान इमरसन स्नान, गीली चादर लपेट, जाकुजी, ओजोन बुलबुला स्नान । विचार हमेशा सकारात्मक सोच रखे कि हर पल, हर क्षण तथा हर दिन स्वस्थ हो रहे हैं।

67.

कफावृत्तव्यान वैषम्य

Motor Neuron Disease

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, शिरोपिचु, मृदु विरेचन, वस्ति, नस्य

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलकिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट पर गरम ठंडा सेक, सिर, रीढ़, पेड़ पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, रीढ़ का गरम ठंडा सेक, रोड़ स्नान इमरसन स्नान, गीली चादर लपेट, जाकुजी, ओजोन बुलबुला स्नान । विचार हमेशा सकारात्मक सोच रखे कि हर पल, हर क्षण तथा हर दिन स्वस्थ हो रहे हैं

68.

ग्रीवा हूंडन

Dystonia

अभ्यङ्ग, पत्रपिण्ड स्वेदन, ग्रीवावस्ति, नस्य, शिरोपिचु, निरु वस्ति, अनुवासनवस्ति,

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर, शंखप्रक्षालन

पेट पर गरम ठंडा सेक, सिर, रौढ़, पेडू पर मिट्टी पट्टी, एनिमा, रीढ़ का गरम ठंडा सेक, रीढ़ स्नान इमर स्नान, गीली चादर लपेट, जाकुजी, ओजोन बुलबुला स्नान विचार हमेशा सकारात्मक सोच रखें कि हर पल, हर क्षण तथा हर दिन स्वस्थ हो रहे हैं।

69.

स्वप्रतिरक्षित विकार

Autoimmune Disorders

अभ्यङ्ग, मृदु स्वेदन, शिरोधारा, शिरोपिचु, मृदु विरेचन, वस्ति, नस्य, अक्षितर्पण

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

70.

विविधोतकदाढर्य

Multiple Sclerosis

अभ्यङ्ग, मृदु स्वेदन, शिरोधारा, शिरोपिचु, मृदु विरेचन, वस्ति, नस्य, अक्षितर्पण

जलनेति सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

71.

कणिकागुल्मता

Sarcoidosis

Integrative Therapy with Allopathy

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजल क्रिया, वाष्पस्वेद, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

छाती पर गरम ठण्डा सेंक, अदरक, हल्दी, प्याज, लहसुन के लेप के साथ लपेट, एनिमा, स्थानीय वाष्प, अजवाइन व जीरा का वाप्प संघ, घर्षण स्नान, गीली चादर लपेट, गरम पाद स्नान आराम होने पर सर्वाङ्ग स्टीम बाथ बाथ भी ले सकते हैं। सोना बाथ, इमरसन बाथ भी ले सकते हैं

72.

ओजक्षय

AIDS

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, शिरोपिचु, गण्डूष, कवल (व्याधिअवस्थानुसार)

जलनेति, सूत्रनेति, योगनिद्रा, त्राटक

Integrative Therapy with Allopathy

73.

त्वक्काठिन्य

Scleroderma

अभ्यङ्ग परिषेक स्वेदन, मृदुस्निग्ध विरेचन, क्षीरवस्ति, निरूह वस्ति, अनुवासन वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक

रोगी की स्थिति के अनुसार उपचार निर्धारित किया जाता है पेट, सिर व आँख की मिट्टी को पट्टी, गरम पाद स्नान, गौली चादर लपेट, पूर्ण टब इमरसन बाथ, वाष्प स्नान, सोना बाथ, स्टीम बाथ, गोलीचादर लपेट, अलग-अलग अंगों को लपेट, हर्लपूल बाथ, सर्कुलर बाथ, रीढ़ स्नान व कटिस्नान आदि दें

74.

अपस्मार

Epilepsy

अभ्यङ्ग, वाप्पस्वेद, शिरोधारा, वमन, तीक्ष्ण विरेचन, दशमलसिद्ध निरूहवस्ति, अनुवासन वस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलकिया, त्राटक

पेट व सिर पर मिट्टी पट्टों, एनिमा, कटि स्नान, रौढ स्नान, मेहन स्नान, गीली चादर लपेट, जलनेति रोजाना करें

75.

आधा शीशी का दर्द/जीर्ण शिरः शूल

Migraine

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, नस्य, मात्रावस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, वाष्यस्वेदन, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

पेट व सिर का गरम ठण्डा सेक, मालिश, एनिमा, गरम पाद स्नान, पिण्डलियों की मालिश व लपेट, कटिस्नान, रौढ़ स्नान, मेहन स्नान, पेट व सिर पर मिट्टी पट्टी सिर की मालिश, गरम / ठण्डा सेक या स्थानीय वाप्प देकर सिर की लपेट

76.

अनिद्रा

Insomnia

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोधारा, क्षीरवस्ति

जलनेति, सूत्रनेति, कुजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

77.

नासागत रक्तपित्त

Epistaxis

शिरोधारा, शिरोपिचु, गण्डूष, कवल, नस्य, धूमनस्य

जलनेति, योगनिद्रा, त्राटक

Integrative Therapy with Allopathy

78.

नासार्श

Nasal Polyp

गण्डूष, कवल, नस्य, घूमनस्य

जलनेति, योगनिद्रा, त्राटक

Integrative Therapy with Allopathy

79.

प्रतिश्याय

Rhinorrhea

गण्डूप, कवल, नस्य, धूमनस्य

जलनेति, सूत्रनेति, कुजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक

Integrative Therapy with Allopathy

80.

केशवृद्धि हेतु / खालित्य

Hair Fall

गण्डूप, कवल शमन नस्य, शिरोलेप

जलनेति, सूत्रनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

Integrative Therapy with Allopathy

81.

कर्णस्राव

ASOM/CSOM and Deafness

गण्डूप, कवल, प्रथमन नस्य, कर्णधूपन, नस्य

जलनेति, सूत्रनेति, वाष्पस्वेद, एक्यूप्रेशर

कान पर गर्म ठंडा सेक, लोकल स्टीम, रेड लाईट सेक कान तथा कान में रूई लगाकर कान के चारों तरफ मिट्टी का लेप

82.

कर्णनाद

Tinnitus

शिरोधारा, वाष्पस्वेद, कर्णधूपन, नस्य

जलनेति, सूत्रनेति, एक्यूप्रेशर

कान पर गर्म ठंडा सेक, लोकल स्टीम, रेड लाईट सेक करें तथा लहसुन डालकर पके हुए सरसों तैल को 2-2 बूंद कान में डालें

83.

जीर्ण नेत्ररोग

Chronic Eye Disorders

अक्षितर्पण, शिरोधारा, नस्य, आश्च्योतन, सेक, विडालक, विरेचन, रक्तमोक्षण

जलनेति, सूत्रनेति, त्राटक, एक्यूप्रेशर

मड आइ पैक, कोल्ड पैक, आई वाश (त्रिफला, गुलाब जल), त्राटक (बिंदु, ज्योति), आँख को बंद करके आँख का स्थानीय वाष्प तथा गरम-ठण्डा सेकें

84.

शुष्काक्षिपाक

Dry Eye Syndrome / Computer Vision Syndrome

अक्षितर्पण, नस्य, आश्च्योतन, सेक, विडालक

जलनेति, सूत्रनेति, त्राटक, एक्यूप्रेशर

मड आइ पैक, कोल्ड पैक, आइ वाश (त्रिफला, गुलाब जल), त्राटक (बिंदु, ज्योति)

85.

बाल रोगों की चिकित्सा

Pediatric

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोपिचु, मात्रावस्ति

जलनेति त्राटक, एक्यूप्रेशर

गर्म-ठण्डा सेक, लपेट, सूर्य स्नान, मिट्टी पट्टी

86.

सूखारोग या फक्करोग

Rickets

अभ्यङ्ग, स्वेदन, शिरोपिचु, नस्य, पष्टिकशाली पिण्डस्वेद, पत्रपिण्डस्वेद, क्षीरवस्ति, उपनाहस्वेद

जलनेति, सूत्रनेति, त्राटक, एक्यूप्रेशर

धूप स्नान, ठंडा लपेट, सम्पूर्ण शरीर पर मिट्टी लेप

87.

तुण्डिकेरी शोथ

Acute Tonsillitis

नस्य, धूमनस्य, गण्डूप, कवला

जलनेति, सूत्रनेति, वाष्पस्वेद, एक्यूप्रेशर

प्रातः दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर कुंजर, जलनेति, रबरनेति तथा 3 बार प्रति दिन सरसों तेल का नस्य लें तथा नाभि पर तैल लगायें तथा घृत नेति करें। सरसों के तैल में अलाइल आइसोथायोसाइनेटस (AIT) होता है जो एण्टी वॉयरस तथा एण्टी बैक्टोरियल होता है। गुनगुने पानी का एनिमा लें, गरम पाद स्नान करें, फिर न

88.

बाल वातव्याधि या मन्दबुद्धि

Cerebral Palsy

अभ्यङ्ग, पष्टिकशाली पिण्डस्वेद, नस्य, शिरोपिचु, क्षीरवस्ति मात्रावस्ति, उपनाह

जलनेति, सूत्रनेति, वाष्पस्वेद, एक्यूप्रेशर

रौढ़ पर ठंडा गरम सेक, रौढ़ स्नान, रीढ़ मड लेप, सिर मड लेप, पूर्ण टब स्नान एवं जलान्तगत जलीय मालिश ।

89.

स्वपरायणता / आत्मकेन्द्रित विकार

Autism/ADHD

अभ्यङ्ग पष्टिकशाली पिण्डस्वेद, नस्य, शिरोपिचु, क्षीरवस्ति मात्रावस्ति

जलनेति, कुंजलक्रिया, शंखप्रक्षालन, योगनिद्रा, त्राटक, एक्यूप्रेशर

रीढ़ ठंडा गरम सेक, रौढ़ स्नान, रीढ़ मड लेप, सिर मड लेप, सर्वाङ्ग मिट्टी का लेप, गीली चादर लपेट